चौथे दिन भी महापड़ाव जारी 
सवाईमाधोपुर।
home news पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर टोंक-शिवपुरी हाइवे स्थित कुशालीदर्रा तिराहे पर गुर्जरों का महापड़ाव शनिवार को भी जारी रहा। पड़ाव स्थल पर बड़ी संख्या में गुर्जर जमा थे। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के लोग गांधीवादी तरीके से अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं। सरकार गुर्जरों के धैर्य की परीक्षा ना लें। सरकार ने वार्ता के लिए आज कोई पहल नहीं की है। खण्डार प्रधान गिर्राज गुर्जर ने कहा कि राहगीरों एवं छोटे वाहनों को निकलने दिया जा रहा है, जबकि बसों का संचालन बंद है।कुशालीदर्रा स्थित वन विभाग की चौकी के समीप पुलिस व प्रशासनिक अघिकारी डेरा डाले हुए हैं। पड़ाव स्थल पर दिनभर रामरसिया प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया गया। वक्ताओं ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित रसिया सुनाए। गुर्जरों ने पड़ाव स्थल पर जनरेटर लगाकर रात में प्रकाश की व्यवस्था भी कर रखी है। बिजली निगम ने भी कुशालीपुरा स्थित वन विभाग की चौकी से पड़ाव स्थल तक सड़क मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था की गई है।
हलवा-पूड़ी परोसी गई 
पड़ाव डाले गुर्जरों के लिए कैलाशपुरी गांव के लोगों की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई। इसमें हलवा-पूड़ी व सब्जी परोसी गई। भोजन पड़ाव स्थल पर ही बनाया गया।
बैंसला के फरमान का इंतजार
मलारना डूंगर. क्षेत्र के गुर्जरों ने भी बैंसला के फैसले पर अगला कदम उठाने का निर्णय किया है। शनिवार को स्थानीय गुर्जर नेता जगदीशसिंह, रामप्रसाद व राजाराम गुर्जर सहित दर्जनों पंच-पटेलों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर समाज के लोगों से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा। गुर्जर नेताओं ने कहा कि उन्हें कर्नल बैंसला के फरमान का इंतजार है। इसके बाद आगामी कदम उठाया जाएगा। इधर प्रशासनिक अमले की भी क्षेत्र के हालातों पर नजर है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top