मांग के अनुसार बढ़ेंगे सेक्शन, कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने दिए संकेत 

बाड़मेर 
राज्य के महाविद्यालयों में गत सत्र में बढ़ाए गए अतिरिक्त वर्गों को इस सत्र में समाप्त करने के आदेश के बाद हजारों स्टूडेंट्स के लिए स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश मिलने पर खतरा मंडरा गया है। कॉलेज शिक्षा आयुक्त सुबीर कुमार ने भास्कर को बताया कि इस बार भी मांग के मुताबिक सीट वृद्धि की जाएगी। कॉलेजों में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश फार्म लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटों व आवेदनों के अनुपात में सेक्शन बढ़ाए जाएंगे। इस बार भी मांग के अनुसार बढ़ेंगी सीटें:सीट वृद्धि के आदेश को केवल एक सत्र के लिए ही लागू रखने का फरमान आने के बाद बाड़मेर-जैसलमेर के सैकडों विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई थी। बाड़मेर जिले के कॉलेजों में 750 व जैसलमेर में 1230 सीटें घटने के बाद भास्कर ने मुद्दे को उठाया था। जिस पर कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने इस बार भी मांग के मुताबिक सीटें बढ़ाने की बात कही है। 
फार्म आने के बाद मांगी जाएंगी डिमांड: महाविद्यालयों में 19 जून तक ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर की क्लासों के लिए आवेदन लिए जाने हैं। इसके बाद डायरेक्ट्रेट की ओर से सभी प्रिंसिपल से अतिरिक्त सेक्शन के लिए डिमांड मांगी जाएंगी। आवेदनों के अनुपात में आट्र्स, साइंस व कॉमर्स की सीटें बढ़ाकर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। गत सत्र में बढ़ाए थे 291 सेक्शन: सत्र 2011-12 में गवर्नमेंट कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए बंपर आवेदनों व छात्र संगठनों के विरोध के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने 291 अतिरिक्त वर्गों को स्वीकृत किया था। जिसका फायदा 22 हजार 750 छात्र-छात्राओं को प्रवेश के रूप में मिला था। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top