गुजरात में भूचाल, तीव्रता 5.1 तक 
अहमदाबाद।
earthquakeगुजरात में मंगलवार देर रात भूकंप के झटकों से समूचा प्रदेश थर्रा उठा। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्कैल पर 5.1 मापी गई और इसका केन्द्र कच्छ इलाका रहा। भूकंप से अहमदाबाद, कच्छ, राजकोट, भावनगर और जामनगर समेत कई इलाकों में लोगों ने भय के माहौल में रात गुजारी। हालांकि भूकंप में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी, 2001 को गुजरात का यही कच्छ प्रदेश सबसे बड़े भूकंप की त्रासदी से कराह उठा था। 7.6 से 8.1 की तीव्रता से आए भूकंप ने एक झटके में करीब 20 हजार लोगों काल का ग्रास बन गए थे। हजारों इमारतें जमींदोज हो गई थीं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top