सेवा प्रदाता विभाग उपभोक्ताओं को सुचारु दे सेवाऍं जिला कलक्टर त्यागी
जैसलमेर
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सेवा प्रदाता विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं को सुचारु सेवाऍं प्रदान करें एवं उपभोक्ता द्वारा पेश की जाने वाली समस्या का त्वरित गति से निस्तारण कर सेवा का पूरा लाभ प्रदान करें।जिला कलक्टर शुचि त्यागी शुक्रवार को सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। बैठक में समिति सदस्य श्रीमती सरस्वती छंगाणी, महेन्द्र व्यास के साथ ही सेवा प्रदाता विभाग के अध्किरीगण उपस्थित थे। उपभोक्ताओं को सेवा देना रखे पहली प्राथमिकता
जिला कलक्टर त्यागी ने पेयजल,विद्युत, स्वास्थ्य, यातायात एवं सफाई व्यवस्था के बारे में चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उपभोक्ताओं को समय पर सेवाऍं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता रखें। वहीं समिति सदस्य जो अपनी समस्याऍं बताते है उसका निराकरण कर समय पर अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
मिलावटखोरों के खिलाफ करें कार्यवाही
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें एवं खाद्य सामग्री की नियमित रुप से सैम्पल लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रुप से घी के सैम्पल लेने पर विशेष बल दिया।
स्वच्छ पेयजल की करें आपूर्ति
जिला कलक्टर त्यागी ने अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को निर्देश प्रदान किए कि गंदे पानी की आपूर्ति के सम्बन्ध में जहाँ से भी शिकायत मिले वहाँ पर तत्काल जलदाय विभाग के कर्मचारी को भेज कर उसकी आवश्यक जाँच कराऍं। उन्होंने शहरी क्षेत्रा में स्वच्छ पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिये।
चिकित्सालय व्यवस्था सुधारे
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्थानीय चिकित्सालय में शूगर जाँच का उपकरण हर समय उपलब्ध रखने एवं चिकित्सालय में समुचित साफसफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने की व्यवस्था पर जोर दिया ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।
अधिकारियों की अनुपस्थिति को लिया गंभीर
जिला कलक्टर ने बैठक में सभी सेवा प्रदाता विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं हिदायत दी कि अगली बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित हो। उन्होंने प्रर्वतन निरीक्षक उम्मेदाराम को निर्देश दिये कि बैठक की सभी को समय पर सूचना दें ताकि अधिक से अधिक सदस्यगण मीटींग में उपस्थित हो ताकि उपभोक्ता के हितों से जुड़े मुद्वों पर विस्तार से चर्चा की जा सकें।
सदस्यों ने दिये सुझाव
बैठक में समिति सदस्य श्रीमती सरस्वती छंगाणी ने शहर की सुचारु सफाई व्यवस्था कराने, गांधी चौक में होटलों द्वारा डाले जा रहे गंदे कचरे पर पाबंदी लगाने और चिकित्सालय परिसर में वाहन खड़े करने की व्यवस्था में सुधार लाने के संबंध में सकारात्मक सार्थक सुझाव दिये।
शहर में क्लीन एवं ग्रीन अभियान चलाऍं
सदस्य महेन्द्र व्यास ने जैसलमेर नगर में क्लीन एवं ग्रीन अभियान के संचालन की आवश्यकता जताई ताकि शहर को समुचित ंग से साफसुथरा एवं हराभरा बनाया जा सकें।
बैठक में प्रर्वतन निरीक्षक उम्मेदाराम ने गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पेश की एवं एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा।
ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित , अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, जिला शिक्षाधिकारी प्रभूलाल मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.डी.खींची भी उपस्थित थे।
आसकन्द्रा में काटे चार अवैध जल कनेक्शन
जैसलमेर,
आसकन्द्रा के वांशिदों ने अवैध जल कनेक्शन के कारण जी.एल.आर. में पानी नहीं पहुँचने की शिकायत जिला कलक्टर शुचि त्यागी को की। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को वहां तत्काल टीम भेजकर आसकन्द्रा में अवैध जल कनेक्शन कटाने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता जलदाय मुकेश गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को पुलिस जाब्ते के साथ आसकन्द्रा भेज कर अवैध जल कनेक्शन काटने की आवश्यक कार्यवाही की गई। यहाँ चार अवैध जल कनेक्शन काटे गये और ग्रामीणजनों ने विश्वास दिलाया कि एकदो दिवस में वे सभी अवैध कनेक्शन काट देगें इस पर कार्यवाही रोकी गई।
सहायक अभियंता ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे पेयजल की पानी की पाईप लाईन से अवैध कनेक्शन किसी भी सूरत में नहीं लें। उन्होंने कहा कि दुबारा इस प्रकार का करतूत किया गया तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस में नियमानुसार एफ.आई.आर दर्ज करवाई जाएगी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अन्य गांवों में भी अभियान चला कर अवैध कनेक्शन काटने की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध
जैसलमेर,
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शुचि त्यागी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेश जारी कर जैसलमेर जिले में लगने वाली पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर 34 किलोमीटर तक आने के कारण जिसमें पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने इसके फलस्वरुप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंशकित खतरे को दृष्टिगत रखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट त्यागी द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार सीमावर्ती जैसलमेर जिले में किसी भी क्षेत्रा जहाँ से कि पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क जरिए सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं कर सकेगा और न ही किसी को इसके उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। इस आदेश का उल्लधन करने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ विधि के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह आदेश आगामी दो माह की अवधि के लिए प्रभावशील रहेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें