शहर के पांच कुख्यात अपराधियों के खिलाफ इस्तगासे पेश किये
जैसलमेर
जैसलमेर पुलिस ने आदतन अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उनके खिलाफ उप खंड अधिकारी के समक्ष इस्तगासे पेश किये पुलिस ने पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थाना जैसलमेर के विभिन्न बदमाशान के विरूद्ध वीरेन्द्रसिह नि.पु. के नेतृत्व में एक विशोष अभियान चलाया जाकर दिनांक शुक्रवार को धारा 110 जाब्ता फोजदारी के तहत कार्यवाही कर रफीकखां पुत्र अलानू खां जाति मुसलमान नि0 ब्बि पाड़ा जैसलमेर। किशनपुरी रपुत्र गोविन्दपुरी जाति स्वामी नि0 ब्बि पाड़ा जैसलमेर। रोशनखां पुत्र आलबखां जाति मुसलमान नि0 ब्बि पाड़ा जैसलमेर। विजयपुरी पुत्र अर्जुनपुरी जाति स्वामी नि0 मौकाती पाड़ा जैसलमेर। मनोहरलाल पुत्र मूलचन्द गर्ग जाति गर्ग नि0 मौकाती पाड़ा जैसलमेर। इस्तगासे न्यायालय श्रीमान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर में पेश किये गये अवैध डोडा पोस्त रखने का आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर।
पुलिस ने अवैध रूप से डोडा पोस्ट रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इत्तला मिली थी कि सांकड़ा हल्का क्षेत्र में मुखबिर के जरिए इतला मिली की एक व्यक्ति के पास अवैध डोडा पोस्त भारी मात्रा में रखी हुई है। सूचना मिलने पर सांकड़ा थानाधिकारी सुमेरçंसंह मय जाब्ते ने सांकड़ा पहुंचकर तलाशी ली तो गुलाबçंसह निवासी सांकडा के कब्जे से सात किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
धूम्रपान सामग्री बेचते तीन गिरफ्तार
जैसलमेर।
जिले में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध पुलिस की ओर से इन दिनो कार्रवाई की जा रही है। फलसूंड मे एक और रामगढ़ पुलिस थाना में दो दुकानदारो को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को फलसूंड थानाधिकारी कमलकिशोर मय जाब्ते ने भुर्जगढ़ में राजकीय विद्यालय के समीप तेजçंसह निवासी भुर्जगढ़ को धूम्रपान सामग्री बेचते पाए जाने पर धूम्रपान अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह रामगढ़ पुलिस थाना हल्का क्षेत्र में सहायक उप निरीक्षक हेमçंसंह मय जाब्ता की ओर से रामगढ़ से सरकारी स्कूल के पास 100 मीटर की परिधि में धूम्रपान सामग्री बेचने के आरोप मे शेराराम निवासी रामगढ और कोजे खां निवासी रामगढ़ को धूम्रपान अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें