कार में बंधक बनाकर 20 दिन तक गैंग रेप
जयपुर।
रेनवाल थाना प्रभारी मुनिन्द्र सिंह ने बताया कि सीकर जिले के दांतारामगढ् थाना इलाकेकी रहने वाली यह लड़की रेनवाल कस्बे के सापोला की ढाणी मे अपनी भुआ के पास रह कर रही थी। वह रेनवाल में ब्यूटी पार्लर का काम सीख रही थी। पांच जून को वह रेनवाल से ब्यूटी पार्लर का काम सीखकर वापस भुआ के घर जा रही थी। इसी दौरान कुली निवासी जगदीश पुत्र कल्ला कुमावत, भंवर एवं प्रभु पुत्र रामदेव कुमावत, शक्तिव बोलेरो चालक सुनील एक जीप में उसका अपहरण कर ले गए। वह पीडिता को अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में गाड़ी में घूमते रहे। गाड़ी में ही उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में 23 जून को अजमेर जिले के किशनगढ़ क्षेत्र में सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पीडिता का डाक्टरी मुआयना करवाया है। पुलिस अभी आरोपियों व अपहरण में काम ली जीप की तलाश में जुटी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें