रक्षा सौदा मामले में 10 स्थानों पर छापे 
नई दिल्ली। 
रक्षा सौदा मामलों में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरूवार को आम्र्स डीलर अभिषेक वर्मा एवं अन्य लोगों के दस ठिकानों पर छापे मारे। सीबीआई की पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं प्रभारी प्रवक्ता विनिता ठाकुर ने यहां बताया कि छापे की कार्रवाई सुबह दिल्ली एवं हरियाणा के गुडगांव में शुरू की गई जो अभी जारी है। उन्होंने बताया कि वर्मा के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय की काली सूची से स्विस की एक रक्षा फर्म का नाम हटाने के लिए रिश्वत ली थी। वह वार रूम लीक मामले में भी आरोपी है।
वर्मा पर आरोप है कि उसने भारतीय रक्षा विभाग की ओर से ब्लैक लिस्ट कंपनी को बेदाग साबित करने के लिए करोड़ों रूपए की घूस ली थी। अभिषेक के पैसे को मैनेज करने वाले अमरीकी नागरिक सी एडमंड एलन ने भारतीय एजेंसियों को वर्मा के खिलाफ सबूत दिए थे। एलन ने सीबीआई और ईडी को सबूत सौंपे थे। इसके बाद सीबीआई ने वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।सीबीआई ने वर्मा के ठिकानों पर तब छापे मारे हैं जब हाल ही में ब्रिटेन ने नेवी वॉर रूम लीक मामले में आरोपी रवि शंकर के प्रत्यपर्ण पर सुनवाई अक्टूबर तक स्थगित कर दी थी। पूर्व नौसेना प्रमुख अरूण प्रकाश के रिश्तेदार रवि शंकर को पिछले साल मई में लंदन से गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। रिटायर्ड नेवी कमाण्डर रवि शंकर ने नेवी वॉर रूम से जुड़े संवेदनशील दस्तावेज हथियारों के सौदागरों तक पहुंचाए थे। सीबीआई ने रविशंकर के प्रत्यपर्ण के लिए दो सदस्यीय टीम लंदन भेजी थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top