पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ भाजपा का कल बाड़मेर बंद का आव्हान
बाड़मेर
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने बुधवार शाम छह बजे भाजपा कार्यालय में शहर व ग्रामीण जिला पदाधिकारियों व मंडल पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में यूपीए सरकार की ओर से पेट्रोल दाम की बढ़ोतरी के विरोध में केंद्रीय भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत बंद के तहत 31 मई को बाड़मेर बंद का आह्वान किया है। जिला प्रवक्ता स्वरूप आचार्य ने बताया कि बाड़मेर के 10 मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठ को निर्देश दिया है कि मंडलों की बैठक बुलाकर बाड़मेर बंद की योजना बना बंद को पूर्णरूप से सफल बनाएं। बंद के तहत बैल गाड़ी व ऊंट गाड़ी का उपयोग करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें