130 क्विंटल गीली लकड़ी से भरा ट्रक जब्त
बाड़मेर
वन-विभाग के जिला स्तरीय गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-112 पर उत्तरलाई में भारी मात्रा में गीली लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। मंगलवार को विभाग ने 31 हजार रुपए की पैनल्टी लगाकर ट्रक व चालक को रिहा किया। गश्ती दल के प्रभारी अशोक रतनू ने बताया कि उत्तरलाई बस स्टैंड के पास गीली लकड़ी से भरे ट्रक आरजे 16 जीए 0687 को रुकवाया जिसमें भारी मात्रा में पंचमेल की गीली लकड़ी भरी हुई थी। इस पर दल ने चालक तगाराम पुत्र करना राम निवासी सरली को गिरफ्तार किया। विभाग ने ट्रक को इकतीस हजार रुपए बतौर पैनल्टी राशि लेकर छोड़ा। गश्ती दल में वनपाल नींबा राम, सहायक वनपाल आदूराम, भैराराम, रतनसिंह व इशाक खां सहित वनकर्मी शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें