बंद के दौरान आरएएस को जड़ा थप्पड़ 

कोटा। 
bjpकोटा बंद के दौरान भाजपा की महिला कार्यकर्ता द्वारा एक आरएएस अघिकारी को थप्पड़ मार दिए जाने के बाद शहर में माहौल गर्मा गया। हालांकि इसके अलावा छिटपुट घटनाओं को छोड़ सुबह से दोपहर बाद तक शहर में कमोबेश सभी जगहों पर बंद शांतिपूर्ण रहा। ज्यादातर बाजारों में लोगों ने स्वत: स्फूर्त अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। हुआ यूं कि केशवपुरा चौराहे पर प्रदर्शन के समय विधायक ओम बिड़ला की यूआईटी के उप सचिव गोपालराम बिरधा से कहासुनी हो गई। आरोप है कि बिरधा ने बिड़ला का हाथ पकड़कर खींच लिया। इससे गुस्साई महिला कार्यकर्ता अनुसूइया गोस्वामी ने बिरधा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। पुलिस ने मौके से अनुसूइया को हिरासत में ले लिया। 
उधर, इस घटनाक्रम के बाद बिड़ला समर्थकों मे रोष फैल गया। समर्थकों की बिड़ला के निवास पर बैठक हुई और अपराह्न 3 बजे तक हिरासत में ली गई गोस्वामी को रिहा नहीं करने पर थाने को घेरने की चेतावनी दे डाली। शहर के तलवंडी, केशवपुरा, महावीर नगर, भीमगंजमंडी समेत कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहन रैलियां निकाली और बाजार बंद करवाए। कई जगह ठेले पलट दिए। ऑटो टेम्पो में तोड़फोड़ का प्रयास किया। अन्य क्षेत्रों में बंद शांतिपूर्ण रहा। हाड़ौती के बूंदी, बारां व झालावाड़ जिलों मे भी दोपहर बाद तक शांतिपूर्ण बंद की खबर है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top