माउंट आबू में युवक की दिनदहाड़े हत्या
माउंट आबू
हिल स्टेशन स्थित अशोक वाटिका के पास सोमवार दोपहर स्कूटर पर जा रहे एक युवक पर चार हमलावरों ने लाठियों से प्राणघातक वार किए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया। पर्यटक स्थल पर दिनदहाड़े इस वारदात से दहशत का माहौल है।
एसपी लवली कटियार ने बताया कि माचगांव निवासी नरपतसिंह उर्फ टिनिया (२६) पुत्र पूनम सिंह अपने मित्र तासिक पुत्र दिनेया बैरवा के साथ अशोक वाटिका से वापस लौट रहा था। वाटिका के मुख्य गेट के पास छिपकर खड़े चार युवकों ने उन पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इससे घबड़ाकर तासिक वहां से भाग गया। हमलावरों ने नरपतसिंह पर लाठी के कई वार किए। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस १०८ को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से जख्मी नरपत को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आई। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वारदात स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही चारों हमलावर फरार हो चुके थे। नरपत के मित्र तासिक ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उन पर प्राणघातक हमला करने वाले चार में से दो लोगों को वह पहचानता है। इनमें से एक वालाराम रेबारी और दूसरा संजय राणा है। पुलिस ने हत्या का नामजद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें