पेट्रोल की कीमत घटाने की मांग
जालोर
पेट्रोल की कीमतों को घटाने की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को सोमवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पेट्रोल की कीमतों में अप्रत्याशित रूप से की गई वृद्धि के कारण आम आदमी की कमर टूट गई है। कांग्रेस सरकार ने आर्थिक कदम विकास के कदम उठाने के बजाय साल में कई बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके जिला महामंत्री अंजना सोलंकी, नगराध्यक्ष वर्षा दवे व पोनी देवी समेत कई महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थीं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें