लालू "बूढ़ा तोता", प्रवचन रह गया काम
पटना।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद अब "बूढ़ा तोता" हो गए हैं और केवल "प्रवचन" कर रहे हैं।पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सोमवार को पटना में हुई राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केवल औपचारिक बैठक थी और यह बैठक केवल निर्वाचन आयोग से प्राप्त मान्यता को समाप्त होने से बचाने के लिए आयोजित की गई थी। इस बैठक से अब राजद को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है।उन्होंने कहा कि बैठक की अहमियत का पता इसी से चल जाता है कि इस बैठक में पार्टी के तीन सांसद ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तक उपस्थित नहीं हुई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद अब "बूढ़ा तोता" हो गए हैं और थक गए हैं, इस कारण वह केवल प्रवचन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू अब बुजुर्ग हो गए हैं इस कारण अब उनमें आंदोलन करने की शक्ति नहीं बची है। इस गर्मी में वह आंदोलन करने लोगों के बीच नहीं जाने वाले हैं। शायद यही वजह है कि वह रात में आंदोलन करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू और राजद को अब बिहार की जनता भली भांति जानती और पहचानती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें