संस्कार शिविर में सीख रहे हैं ज्ञान प्राप्ति के गुर 
बाड़मेर
बच्चों में धार्मिक व सामाजिक संस्कार की शिक्षा देने के लिए स्थानक भवन में पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर का आयोजन 24 से 10 जून तक किया जा रहा है। श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के मंत्री जितेंद्र बांठिया ने बताया कि शिविर के छठे दिन बच्चों को देव गुरु और धर्म के बारे में बताया। ताराचंद चौपड़ा ने कहा कि ज्ञान की मुद्रा में बैठने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। एकाग्रचित होकर पढऩे से ज्ञान की वृद्धि होती है। उन्होंने कहा हमेशा सुबह उठकर अपनों से बड़ों का चरण स्पर्श करना चाहिए।शिविर की शुरुआत प्रार्थना से हुई। उसके बाद अलग-अलग कक्षा का आवंटन कर जितेंद्र बांठिया ने सामयिक सूत्र, कैलाश बोहरा ने प्रथम कक्षा, पूजा मांडोत व वर्षा गोलेच्छा ने तृतीय कक्षा, पिंकी सुराणा ने द्वितीय कक्षा सुरेश वडेरा ने चौथी कक्षा के बच्चों को अध्ययन करवाया। शिविर में बच्चों ने नैतिक व व्यावहारिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक एवं धार्मिक शिक्षा ले रहे हैं। शिविर में नियमितता एवं अनुशासन के अलावा भाषण, धर्मकथा की रोचक प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा अलग-अलग कक्षा की परीक्षा होगी। सुबह सात से नौ बजे तक चलने वाले इस शिविर में 140 लड़के व लड़कियां भाग ले रहे हैं। युवा वर्ग के क्षेत्रीय संयोजक मूलचंद, नेमीचंद छाजेड़, संघ अध्यक्ष गेनमल गोगड़, रमेश, संयोजक कैलाश बोहरा तथा जितेंद्र बाठिया का सहयोग रहा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top