महेश नवमी आज, निकलेगी शोभायात्रा 
बाड़मेर 
महेश नवमी बुधवार को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सुबह आठ बजे माहेश्वरी भवन से आकर्षक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। महेश नवमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को माहेश्वरी पंचायत भवन में अध्यक्ष ओमप्रकाश बाहेती, आशा राठी व ललिता पुंगलिया के तत्वावधान में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 27 बच्चों ने भाग लिया। किसी ने चमगादड़ का रूप धरा तो कोई झांसी की रानी बनी। प्रतियोगिता में मालण व परी का रूप धरे प्रतिभागी आकर्षण का केंद्र रहे। 
इसके बाद नृत्य प्रतिभा का आयोजन सचिव सोहन राठी, सुधा डांगरा व विनीत तापडिय़ा के तत्वावधान में हुआ इस प्रतियोगिता में तीस बच्चों ने भाग लिया। मारवाड़ी, कोलावेरी व काल्यो कूद पडयो गीत पर बच्चे जमकर थिरके । बच्चों के सामूहिक नृत्य ने श्रोताओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। कार्यक्रम में एकल गायन व भजन प्रतियोगिता का आयोजन भरत तापडिय़ा, संतोष राठी, रुक्मिणी मूंदड़ा के संयोजन में हुआ। गायन प्रतियोगिता में 20 बच्चों ने भाग लिया। देर रात चली प्रतियोगिताओं में माहेश्वरी समाज के स्त्री पुरुष व बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। निर्णायक की भूमिका इंद्रप्रकाश पुरोहित, नवीन चंदेल व छोगालाल सोनी ने निभाई। बायतु. माहेश्वरी समाज की ओर से बुधवार को महेश नवमी पर्व मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में समाज की ओर से सुबह आठ से ग्यारह बजे तक बाजार के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली जाएगी। माहेश्वरी समाज के संवैधानिक प्रभारी महेश तापडिय़ा ने एसडीएम बायतु को पत्र लिखकर व्यवस्था के लिए पुलिस सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top