खरीफ अभियान का आगाज, किसानों को मिलेगी योजनाओं की जानकारी 
बाड़मेर
कृषि ज्ञान व आदान शिविर खरीफ अभियान 2012 का सोमवार को आगाज हुआ। अभियान के शुभारंभ पर जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि कृषि विभाग के कर्मचारी भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को वर्षा पूर्व अपनाई जाने वाली कृषि की नई तकनीक एवं उन्नत बीजों का वितरण कर जानकारी देंगे। किसानों को चाहिए कि इन शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर किसान हित से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी शिविरों में हिस्सा लेने का आग्रह किया।कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने कृषि विभाग के कर्मचारियों से अभियान के आगाज की शुभकामना देते हुए किसानों तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। इस अभियान में कृषि विभाग सहित पशुपालन, सहकारिता एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी प्रत्येक पंचायत स्तर पर जाकर कृषि की नवीन तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी देंगे। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि राजेंद्र चौहान, उप निदेशक पशुपालन वी.आर जेदिया, सहायक निदेशक कृषि बनवारीलाल चौधरी, कृषि अधिकारी नागरमल यादव, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी जे.पी. सिंह, पदमसिंह भाटी एवं सहायक कृषि अधिकारी पाबू सिंह महेचा एवं प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष कृषि ज्ञान व आदान खरीफ अभियान उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top