'आमिर के लिए मस्ती और कमाई का जरिया है भ्रूण हत्या का मुद्दा'
करौली/जयपुर/दौसा. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत 'सत्यमेव जयते' के जरिये संवेदनशील सामाजिक मुद्दे उठाने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के प्रयासों की तारीफ कर रहे हैं तो उनके एक मंत्री ने आमिर की आलोचना कर दी है। चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा का कहना है कि अभिनेता आमिर खान कन्या भ्रूण हत्या जैसे संवेदनशील मामले को लेकर टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के जरिये राजस्थान को बदनाम कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर हालात हैं। यहां की संवेदनशील सरकार पहले से ही इस दिशा में काफी काम कर रही है। शर्मा ने कहा कि आमिर भ्रूण हत्या जैसे गंभीर मुद्दे को भी मनोरंजन का साधन बना रहे हैं, जो ठीक नहीं है। इस बात को आमिर खान भी यह कहकर स्वीकार कर चुके हैं कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हूं। कार्यक्रम में वे एक शो के 3 करोड़ रु. लेते हैं। समाचारों के मुताबिक वे इससे 20 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। राज्यमंत्री शर्मा रविवार को करौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने भास्कर से कहा कि आमिर खान ने टीवी शो में अन्य प्रदेशों के मामले भी दिखाए हैं, लेकिन राजस्थान पर फोकस करके अपने शो को लोकप्रिय बनाने की कोशिश की है।
आतंकवाद से बड़ी समस्या है भ्रूण हत्या
सपोटरा जाते समय दौसा में शर्मा ने मीडिया से कहा कि कन्या भ्रूण हत्या आतंकवाद से भी बड़ी समस्या है। आम आदमी को इसके खिलाफ आगे आना चाहिए। चिकित्सा राज्यमंत्री ने करौली के लांगरा गांव में लोगों से अपील की कि जब बेटियां ही नहीं बचेंगी, तो मां कहां से आएंगी, इसलिए बेटियों को कोख में मारने का महापाप न करें, उनको बचाने के लिए आगे आएं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें