पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई ने सुनी समस्याएं
सांचौर
पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई ने क्षेत्र के सुंथड़ी, जोरादर,आकोडिय़ा, खेजडय़ाली, हैडवाड़ा, अरणाय, खिरोड़ी सहित कई गांवों का दौरा कर समस्याएं सुनी। ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता इकबाल भाई नागौरी ने बताया कि पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत के समाधान की मांग की। जिस पर पूर्व विधायक ने समस्या समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से मामले में कार्यवाही करने को कहा। इस अवसर ब्लॉक अध्यक्ष पुनमाराम विश्नोई ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संगठन से अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे का आह्वान किया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें