जल्द ही शुरू होगा नर्मदा का काम : रतन देवासी
रानीवाड़ा
उप मुख्य सचेतक और रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने कहा कि नर्मदा परियोजना के तहत रानीवाड़ा क्षेत्र में शीघ्र ही काम शुरू होगा। इसके लिए अगले माह निविदा जारी हो जाएगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री के हाथों इसका शिलान्यास करवाया जाएगा। वे गुरुवार को अपनी ओर से चलाए जा रहे विधायक गांवों के संग अभियान के तहत जालेरा खुर्द व कूड़ा में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्रों सहित अन्य भवनों के लोकार्पण के बाद समस्या समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। देवासी ने कहा कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए पेयजल एक ज्वलंत समस्या है। जिसके राज्य स्तर पर विशेष प्रयास किए गए और जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विशेष बजट के रूप में 221 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि इस कार्य की तमाम औपचारिकताएं जयपुर में पूर्ण करवा दी गई हैं। इसी माह में कार्य के लिए निविदा जारी हो जाएगी। उन्होंनें कहा कि विधानसभा मुख्यालय पर अतिशीघ्र राजकीय महाविद्यालय व पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय स्वीकृत होने जा रहे है। देवासी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को साढ़े तीन वर्ष होने आए है। इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य करवाए गए, जिससे आम जनता को फायदा मिल सके। इससे पूर्व देवासी का जालेरा खुर्द पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। कूड़ा में महिलाओं ने गीत गाकर व ग्रामीणों ने साफे पहनाकर देवासी का स्वागत किया। उन्होंने जालेरा ग्राम पंचायत में राजीव गांधी सेवा केंद्र के अलावा नव निर्मित अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का लोकार्पण किया एवं माडा योजना के तहत संचालित सिलाई प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन भी किया। बाद में भील भाखरी में नवनिर्मित सामुदायिक सभा भवन का भी लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत कूड़ा में राजीव गांधी सेवा केंद्र के अलावा मामाजी के मंदिर में निर्मित सामुदायिक सभा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसडीएम नाथुलाल मीणा, तहसीलदार खेताराम सारण, विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि हरजीराम देवासी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम ढाका, ब्लॉक प्रवक्ता अंबालाल चितारा, मसराराम, खेताराम, सरपंच गणेशाराम, सरपंच रेवाराम भील, नाथाराम, वागाराम डेलीगेट, ललिता बोहरा, कृष्ण देवासी, एबीईईओ गजेंद्र देवासी, थानाधिकारी रामचंद्र मीणा, रामनिवास यादव, यसवंतसिंह, शहजाद अली, डॉ. मांगीलाल विश्रोई, लखमाराम भाटी सहित कई जने उपस्थित थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top