नक्सली हमले में राजस्थान के 4 जवान शहीद 
जयपुर। 
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में राजस्थान के 4 जवान भी शहीद हुए हैं। एक निजी चैनल ने यह खबर दी है। शहीद हुए जवानों में दो बस्सी के रहने वाले हैं। हालांकि, प्रशासन ने अब एक ही जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। जवानों की शहादत की सूचना पर बस्सी के बांसखो कस्बे में सन्नाटा पसर गया। जानकारी के अनुसार बांसखो कस्बे के प्रेमचंद मीणा के पुत्र कैलाश चंद मीणा सीआईएसएफ में जवान है और छत्तीसगढ़ में उनकी तैनाती थी। रायपुर के जगदलपुर में बीती रात सर्चिग से लौट रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दल पर माओवादियों ने हमला कर दिया। माओवादियों के एंबुश में फंस कर छह जवान शहीद हो गए। जवानों के शहीद होने के बाद अंधेरे का फायदा उठा कर उनके हथियार लेकर माओवादी भाग गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top