संसद के बाहर सुसाइड की कोशिश
नई दिल्ली।
संसद के बाहर सोमवार को उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा क्रिएट हो गया जब एक महिला ने टीवी चैनलों के कैमरों के सामने सुसाइड की कोशिश की। यह महिला एसिड लेकर विजय चौक पहुंची और पीने की धमकी देने लगी। महिला ने जब बोटल से एसिड निकालकर पीने की कोशिश की तो पुलिस वालों ने उसे रोक दिया। पुलिस महिला को तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। बताया जा रहा है कि महिला का पति गायब है। वह शिकारपुर की रहने वाली है। महिला ने बताया कि वह कई बार अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास गई लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। इससे परेशान होकर उसने संसद के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें