20 हजार का मोबाइल, एक लाख का नंबर 
home newsभीलवाड़ा। वाहनों के वीआईपी नंबर के साथ अब मोबाइल के वीआईपी नंबर भी स्टेट्स सिंबल में शामिल हो गया है। मोबाइल सैट की कीमत भले ही 20 से 25 हजार रूपए हो, लेकिन वीआईपी नंबर के चक्कर में उपभोक्ता अब एक लाख रूपए तक खर्च करने का तैयार है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की ओर से इस वर्ष की गई ऑनलाइन नीलामी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले ये तथ्य सामने आए हैं। जनवरी, फरवरी और अप्रेल की रिपोर्ट के मुताबिक इन महीनों में बीएसएनएल ने 632 वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन बिक्री की।इन्हें खरीदने के लिए राजस्थान के उपभोक्ताओं ने 41,19,700 रूपए की बोली लगा डाली। सबसे ज्यादा वीआईपी नंबर श्रीगंगानगर में खरीदे जा रहे हैं। जनवरी में 335 वीआईपी नम्बर की ऑनलाइन नीलामी में से 74, फरवरी में 50 वीआईपी नम्बरों में से 28 और अप्रेल में 247 नम्बरों में से 79 श्रीगंगानगर के उपभोक्ताओं ने खरीदे। अपे्रल में जयपुर के खाते में 21 वीआईपी नम्बर गए। जनवरी में 40 वीआईपी नम्बर लेने के साथ भीलवाड़ा दूसरे स्थान पर रहा। इन सभी नंबरों की कीमत करीब तीन लाख रूपए थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top