नहीं दिखेगा इमेजिन चैनल
नई दिल्ली। आज से टीवी पर हिंदी मनोरंजन चैनल इमेजिन टीवी नहीं दिखेगा। परफॉर्म नहीं करने के कारण चैनल को बंद करना पड़ा है। टर्नर ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने यह जानकारी दी है। इस चैनल को दो साल पहले एनडीटीवी ने खरीदा था। चैनल में पैसा लगाने वाले मसलन टेलीविजन प्रोडयूसर्स को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि चैनल पर प्रसारित होने वाला शो इमेजिन दिल से 13 अप्रेल को फिर से ऑन एयर होगा। टर्नर इंटरनेशनल इण्डिया के एमडी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इमेजिन टीवी हमारी अपक्षाओं के अनुरूप काम नहीं कर पा रहा था। कुछ कार्यक्रम अच्छे चल रहे थे लेकिन बिजनेस चलाने के लिए चैनल रेटिंग हासिल करने में नाकामयाब रहा। इस कारण कंपनी ने सावधानी पूर्वक चैनल को बंद करने का फैसला लिया है। हम इमेजिन टीवी की टीम के आभारी हैं। टीवी में मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े योग्य और क्रिएटिव लोग हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें