बोल्ड फिल्म है डेंजरस इश्क
मुंबई। भट्ट की थ्री डी फिल्म डेंजरस इश्क के साथ बालीवुड में वापसी करने वाली अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि अपने विषय वस्तु के मामले में यह फिल्म बोल्ड है। यह रोमांचक फिल्म सुपरमाडल संजना की ओर से अपने पति को खोजने के लिए किए गए प्रयासों के इर्दगिर्द घूमती है जो रहस्यमय स्थितियों में लापता हो जाता है।करिश्मा ने अपनी फिल्म डेंजरस इश्क की पहली झलकी पेश करते हुए कहा डेंजरस इश्क अपने आप में एक बोल्ड फिल्म है क्योंकि हम ऐसे विषय पर काम कर रहे हैं जो विशिष्ट हिंदी फिल्मों की शैली में नहीं आती है। महिला प्रधान फिल्मों का जिक्र करने पर करिश्मा ने कहा कि वह पहले ही इस तरह के किरदार कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे महिला केंद्रित भूमिकाएं शानदार लगती हैं। लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि मैं बीवी नं. 1, फिजा, जुबैदा और शक्ति जैसी फिल्मों में 10 साल पहले ही इस तरह के किरदार कर चुकी हूं। करिश्मा नौ साल के अंतराल के बाद कोई फिल्म कर रही हैं।
उन्होंने कहा, मैं ईमानदारी से महसूस करती हूं कि एक अच्छे कलाकार व अच्छी पटकथा को हमेशा दर्शक मिलते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह कभी-कभी होता है, यदि आप अच्छे कलाकार हैं तो इस तरह की पटकथाएं आपके पास आती हैं। यह अच्छी बात है किअब भी ऐसा हो रहा है। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी डेंजरस इश्क 3डी फिल्म है। फिल्म में करिश्मा ने एक सुपरमॉडल की भूमिका निभाई है। मॉडल व अभिनेता रजनीश दुग्गल ने भी इसमें अभिनय किया है। फिल्म 11 मई को थियेटर्स में प्रदर्शित होगी।
करिश्मा ने बताया, मैं लगभग 20 साल से फिल्मोद्योग में हूं लेकिन मेरी पहली फिल्म से लेकर अब तक मैंने कभी भी दर्शकों के बीच बैठकर पर्दे पर खुद को नहीं देखा है। मैं ऐसा नहीं कर सकती। यह एक राज है जो मैं आज हर किसी को बता रही हूं। मैं हमेशा कहीं पीछे खड़े होकर फिल्म देखती थी। करिश्मा 2003 में व्यवसायी संजय कपूर से विवाह के बाद से फिल्मों से दूर हो गई थीं। उनके दो बच्चे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top