घरों में शुरू हुई धींगा गवर की पूजा 

धींगा गवर मेला : 6 दिन शेष, 9 अपै्रल को मनाई जाएगी बेंतमार गणगौर 
भोळावणी के बाद गणगौर अपने ससुराल पहुंच गईं। अब तीजणियों ने धींगा गवर का पूजन शुरू कर दिया है। यह पूजन 9 अपै्रल तक चलेगा। इस रोज शहर में बेंतमार गणगौर का मेला आयोजित होगा। महिलाएं इस दिन अखंड सुहाग की कामना करेंगी। छोटी गणगौर के पीहर आने के बाद तीजणियों ने घरों की दीवारों पर बने गवर के चित्रों पर पवित्र जल चढ़ाया। वहीं पूजन शुरू होने से पहले तीजणियों ने ज्वारों की स्थापना करते हुए 16 कच्चे धागों का सूत्र अपने हाथ पर धारण किया। इसके बाद उन्होंने 16 दिन तक गवर का पूजन शुरू किया था। ये 16 दिन 9 अपै्रल को पूर्ण होंगे तथा इस दिन शहर में बेंतमार गणगौर का मेला आयोजित होगा। शहर के भीतरी क्षेत्रों में इस दिन की शाम तीजणियां स्वांग रचती हैं तथा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न मोहल्लों में जाकर गणगौर के दर्शन करती हैं। वहीं रास्ते में दिखाई देने वाले युवकों पर डंडे बरसाती हैं। इससे एक दिन पहले 8 अपै्रल को महिलाएं लोटियों में पवित्र सरोवर का जल लेकर आएंगी तथा गवर को चढ़ाएंगी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top