बच्चे- बुजर्ग स्वस्थ तो देश स्वस्थ’’
बाडमेरेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य विभाग और गैर सरकारी संगठनों के तत्वावधान में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी फेहरिस्त में विभाग और संस्थान की ओर से गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कुम्हारों की बस्ती में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सात अपे्रल को मनाए जाने वाले विव स्वास्थ्य दिवस को लेकर सप्ताह भर कार्यक्रम होंगे, जिनमें मुख्य कार्यक्रम स्वास्थ्य भवन में आयोजित किया जाएगा। वहीं रेडी संस्थान के सहयोग से बालोतरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि गुरूवार को राजकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभाग की ओर से विजेता छात्रछात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सहायक अतिरिक्त जिला िक्षा अधिकारी कमलसिंह राणीगांव, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, जिला आशा समन्वयक राको भाटी, सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम अधिकारी बलराम चौधरी, नोडल अधिकारी छगनसिंह लुणु, सुभम संस्थान के मुकेश व्यास, बंसीलाल, वंदना गुप्ता, प्रधानाध्यापक धर्म नारायण दवे, िक्षक अभयसिंह, अम्बालाल, वार्ड पंच जयराम सहित अन्य जन मौजूद थे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान शिक्षाधिकारी कमलसिंह राणीगांव ने कहा कि यदि बच्चे और बुजुर्ग स्वस्थ रहेंगे तो दो भी स्वस्थ रहेगा। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है। जिला आईईस समन्वयक विनोद बिनोई ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी दी। चित्रकला स्पर्द्धा के अ वर्ग में प्रथम स्थान पर लुम्बाराम, द्वितीय नेनु, तृतीय रेवंती व चतुर्थ स्थान पर रविंद्र कुमार और ब वर्ग में प्रथम स्थान पर रामेवरी, द्वितीय सोनू, तृतीय हरचंद एवं चतुर्थ स्थान पर हीराराम रहे। इसी तरह प्रनोत्तरी प्रतियोगिता में श्रवण कुमार, चित्राराम, रेवंती, लुम्बाराम, सोनू, होतसिंह एवं भाखराराम विजेता रहे। अतिथिगणों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत सम्मानित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें