दस निरीक्षण अधिकारी लगाए गए  
जैसलमेर,  जिला कलक्टर एम.पी.स्वामी ने एक आदेश जारी कर बताया कि जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किए जाने की दृष्टि से माह अप्रेल, 2012 के लिए दस निरीक्षण अधिकारी लगाए गए हैं। ये निरीक्षण अधिकारीगण उन्हें आवंटित चिकित्सा संस्थान का आवश्यक रुप से निरीक्षण करेगें। 
आदेशानुसार स्वयं जिला कलक्टर स्वामी उन्हें आवंटित चिकित्सा संस्थान श्रीजवाहिर चिकित्सालय एवं डिस्पेंसरी गांधी कॉलौनी जैसलमेर में संचालित चिकित्सा सेवाओं का आवश्यक रुप से निरीक्षण करेगें। इसी प्रकार अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन जैसलमेर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र भणियांणा एवं जालोड़ा को पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। 
इसी तरह से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगड़ एवं देवीकोट का, अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामग़ एवं प्राथमिेक स्वास्थ्य केन्द्र लाठी का आवश्यक रुप से निरीक्षण करेगें। इसी क्रम में अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,पोकरण एवं सांकड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाठी का निरीक्षण करेंगें। 
इसी प्रकार सहायक कलक्टर प्रशिक्षु ओम प्रकाश विश्नोई उन्हें आवंटित चिकित्सा संस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोख एवं चिन्नू का पर्यवेक्षण करेगें एवं सहायक कलक्टर प्रशिक्षु नरेश बुनकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा और फलसूण्ड का , उपायुक्त उपनिवेशन नाचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना तथा लोहारकी का, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा एवं मोहनग़ तथा उपवन संरक्षक डीडीपी जैसलमेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली, म्याजलार और खुहड़ी स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्रों का आवश्यक रुप से नियमित निरीक्षण करेंगें। 
जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक निरीक्षण अधिकारी द्वारा माह में आवंटित संबंधित चिकित्सा संस्थानों का आवश्यक रुप से निरीक्षण करेगें एवं इसके साथ ही मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा जननी शिशु सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत दवाईयों की उपलब्धता की आवश्यक जांच करेगें व ओ.पी.डी. तथा भर्ती मरीजों को प्रदान की गयी दवाओं जानकारी प्राप्त करेगें। 
जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी ,विकास अधिकारी तथा तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया हैं कि वे अपनेअपने क्षेत्र में स्थित चिकित्सा संस्थान का समयसमय आवश्यक रुप से निरीक्षण करेगें एवं भिजवाए गय निर्धारित प्रपत्र में सूचना संकलित कर यथाशीघ्र समय पर प्रेषित करेंगें। 
समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया हैं कि वे क्षेत्र में स्थित चिकित्सा संस्थानों का प्रतिमाह नियमित रुप से निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में अपना प्रतिवेदन आवश्यक रुप से माह की 3 तारीख तक प्रेषित करेगें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top