सिंघवी को मिली सीडी के लिए सजा! 

नई दिल्ली। आपत्तिजनक सीडी को लेकर राजस्थान से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी विवादों में हैं। सिंघवी ने खुद को पार्टी ब्रीफ्रिंग से अलग कर लिया है। इसके लिए उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। पार्टी प्रवक्ता होने के नाते सिंघवी हर रोज ब्रीफिंग करते हैं। सोमवार को पार्टी की ब्रीफिंग थी लेकिन सिंघवी नहीं पहुंचे। उनका नाम रोस्टर से गायब था। सिंघवी का कहना है कि तबीयत सही नहीं होने के कारण वह ब्रीफिंग नहीं करेंगे लेकिन ऎसा कहा जा रहा है कि सीडी प्रकरण पर सवालों से बचाने के लिए उन्होंने ब्रीफिंग से अलग होने का फैसला किया है। 
इससे पहले उन्हें ब्रीफिंग करने से रोका गया था। उस समय सिंघवी ने कोर्ट में लॉटरी प्रमोटरों की वकालत की थी। केरल के कांग्रेसी नेताओं ने इसको लेकर आलाकमान से सिंघवी की शिकायत की थी। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने सिंघवी की सीडी के प्रसारण,सीडी के अंश छापने पर रोक लगा दी थी। कहा जा रहा है कि यह सीडी उनके ड्राइवर मुकेश कुमार लाल ने बनाई थी। लाल का कहना है कि उसने बदला लेने के लिए सिंघवी की सीडी बनाई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top