स्वाइन फ्लू की जांच के बाद ही आ-जा सकेंगे पाक 
बाड़मेर स्वाइन फ्लू के मद्देनजर मुनाबाव स्टेशन पर अब थार एक्सप्रेस से हर शनिवार पाकिस्तान से आने व जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग (स्वाइन फ्लू की जांच) की जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय से मिले आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। 
गडरारोड से जाती है टीम : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर शनिवार को गडरारोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक डॉक्टर, एएनएम, नर्सिंग स्टॉफ व ड्राइवर तैयारी कर एंबुलेंस से मुनाबाव स्टेशन पहुंचते हैं। थार एक्सप्रेस से करीब हर बार 500 से ज्यादा यात्री आते-जाते हैं जिनकी यह टीम जांच करती है। 
अभी तक नहीं आए पॉजिटिव मामले : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्टेशन पर स्वाइन फ्लू की जांच को शुरू हुए चार माह से ज्यादा हो गए हैं। अभी तक जांच में एक भी यात्री को पॉजिटिव नहीं पाया गया। मुनाबाव स्टेशन पर यह जांच लंबे समय तक जारी रहेगी। 
ऐसे फैलता है स्वाइन फ्लू : फिजीशियन डॉ. प्रमोद पारीक के अनुसार इस रोग का कारक एच-1 एन-1 वायरस होता है। यह रोग संक्रामक होता है। जिन लोगों को यह रोग होता है उनकी सांस के साथ वायरस फैल सकते हैं। इस रोग के होने के बाद बुखार आना, सांस लेने में परेशानी, हाथ-पैर में दर्द, खांसी आना शुरू हो जाता है। गर्भवती महिलाओं को यह रोग जल्दी चपेट में लेता है। इस रोग के निदान एंटीवायरल दवा है। जो डॉक्टर की सलाह से लें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top