पेरी का ऑटोग्राफ चाहते हैं अमिताभ
नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह अपनी नातिन नव्या नवेली के लिए पॉप स्टार कैटी पेरी का हस्ताक्षर हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।27 वर्षीय पेरी ने तीन अप्रैल को वाईएमसीए कालेज मैदान में शानदार समारोह में अपना कार्यक्रम पेश किया था। आईपीएल के उद्घाटन समारोह में अमिताभ भी शामिल हुए थे। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि उनकी नातिन गायिका कैटी पेरी से काफी प्रभावित है। पेरी ने अन्य कलाकारों के साथ आईपीएल के उद्घाटन समारोह में अपना कार्यक्रम पेश किया था। उन्होंने लिखा है कि नव्या उनका हस्ताक्षर चाहती है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 69 वर्षीय बच्चन ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय गायिका के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी और उन्होंने उन दिनों को याद किया जब वह बीटल्स को सुनते थे। उन्होंने कहा कि उस रात के पहले तक उन्हें इस गायिका के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उम्र में अंतर इसकी वजह हो सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top