बैंड बाजा बारात से अलग है बिट्टू बॉस
लखनऊ। शुरुआती झलकियों के जरिए सुर्खियां बटोर रही फिल्म बिट्टू बॉस के निर्देशक सुपवित्र बाबुल ने कहा है कि उनकी यह फिल्म यशराज बैनर की बैंड बाजा बारात से बिल्कुल अलग है।सुपवित्र ने बैंड बाजा बारात से बिट्टू बॉस की तुलना होने पर कहा, बिट्टू बॉस एकदम नई और अलग कहानी है। दोनों फिल्में पंजाबी पृष्ठभूमि की हैं और दोनों में ही शादी पटकथा का अहम हिस्सा है, शायद इसीलिए शुरुआती झलकियों के आधार पर लोग बैंड बाजा बारात से इसकी तुलना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबी शादियों का माहौल एक जैसा ही रहता है।
सुपवित्र ने कहा, बिट्टू बॉस की खूबसूरती इसकी नाटकीयता व हास्य है, जो पूरी फिल्म में साथ-साथ चलता है। कहीं पर इनकी पकड़ ढीली नहीं पड़ती। सुपवित्र ने कहा, कहानी पंजाब के एक छोटे से शहर के वीडियोग्राफर लड़के की है। जिसमें ठेठ देसीपन होना चाहिए था। इसके लिए मैंने कई अभिनेताओं का ऑडिशन लिया। कोई दिल को नहीं छू रहा था। काफी खोजबीन के बाद इस किरदार के लिए पुलकित सम्राट का चयन किया गया।
बतौर निर्देशक यह सुपवित्र की पहली फिल्म है। इससे पहले वह क्रिएटिव निर्देशक के तौर पर राज पिछले जन्म का, फेम गुरुकुल, प्रायश्चित, डील या नो डील, के फॉर किशोर जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों के लिए काम कर चुके हैं। सुपवित्र ने कहा, फिल्म में ऐसी कोई चीज नहीं है जो आपत्तिजनक लगे। फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। लोग पूरे परिवार के साथ इसे देख सकते हैं।
सुपवित्र कहते हैं, यह अपनी तरह की पहली फिल्म है, इस तरह की फिल्म बनाना बहुत कठिन था। मैं जानता हूं कि फिल्म के बारे में अंतिम व वास्तविक राय दर्शकों की होगी लेकिन मुझे विश्वास है कि हमने जो किया है वह दशर्कों को पसंद आएगा। बिट्टू बॉस 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें