"पूछताछ की चर्चाओं से डर गई हैं राजे"
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दारिया मुठभेड़ प्रकरण में भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी का विरोध कर रही भाजपा और नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा। वे बोले, इस प्रकरण में बड़े नेताओं के शामिल होने जैसी चर्चाओं के चलते राजे घबरा गई हैं।नेता प्रतिपक्ष इस आशंका से डर गई हैं कि इस मामले में खुद उनसे पूछताछ न हो जाए। वे अपराध बोध से ग्रस्त हैं। उन्होंने राजे के आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि राठौड़ प्रकरण को राजनीतिक रूप देना लोकतंत्र में अच्छी बात नहीं है। भाजपा वोटों की राजनीति पर उतर आई है। गहलोत शुक्रवार को सिरसी रोड पर बिंदायका में जयपुर नगर निगम की गांधी एनक्लेव आवासीय योजना के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
हमने नहीं कहा, लोग कहते हैं....
गहलोत ने चर्चाओं का हवाला देते हुए कहा कि हमने कभी नहीं कहा पर लोग कहते हैं कि अकेले राठौड़ के कहने से क्या एडीजी रैंक के अधिकारी या अन्य अधिकारी फर्जी मुठभेड़ कर सकते हैं।...तब तक कि कोई बड़े लोगों का हाथ उसमें नहीं हो। वे बोले, राठौड़ की गिरफ्तारी के समय नेता प्रतिपक्ष जिस भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं, वह अनुचित है।
मुख्यमंत्री ने राजे को इंगित करते हुए कहा कि वे जेल में बंद जातियों के नाम ले रही थी, उससे लग रहा था कि उन सब जातियों को अंदर डालने का काम यह सरकार कर रही है। वे हर जाति के लोगों को भड़का रही हैं। क्योंकि अपने शासन में उन्होंने यही काम किया। सरकार इसके खिलाफ है।
हस्तक्षेप पसंद नहीं
गहलोत ने कहा कि सरकार तो चाहती है कि सीबीआई जांच व न्याय प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं हो। नेता प्रतिपक्ष जो आरोप लगा रही हैं, उनको वे खारिज करते हैं। जब तक कोई सबूत नहीं हो, किसी पर शक करना पाप है। कानून और न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए।
यदि कोई निर्दोष है तो छूट जाएगा। विपक्ष सरकार का नाम लेकर सहानुभूति प्राप्त करना चाहता है। जब केन्द्रीय मंत्री या कांग्रेसी सांसद जेल में बंद होते हैं तब तो भाजपा कहती है सीबीआई निष्पक्ष जांच कर रही है और जब उनके नेताओं के साथ ऎसा होता है तो सीबीआई पर अंगुली उठाते हैं।
और यह कटाक्ष भी...
उन्होंने कटाक्ष किया कि अभियुक्त को जुलूस के रूप में जेल तक पहुंचाने की घटना पहली बार राजस्थान में देखी है। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि भंवरी देवी कांड में कांग्रेस नेताओं पर चार्जशीट पेश होते ही पार्टी से निलम्बित कर दिया गया, लेकिन भाजपा अब तक निर्णय नहीं कर पाई है।
दो बजे तक जयपुर बंद
राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में राजपूत सर्व समाज की ओर से शनिवार को दोपहर 2 बजे तक जयपुर बंद रखा जाएगा।भाजपा शनिवार को जिला मुख्यालयों पर धरना देगी। जयपुर में सुबह 11 से 1 बजे तक बड़ी चौपड़ पर धरने में वसुंधरा राजे तथा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी भी शामिल होंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें