जहां मां सर्वसर्वा, वहां  शाति और स्मृद्धि बसती है : कलेक्टर 

बाडमेर।
जिस घर में मां सर्वेसर्वा होती है, वहां शाति और स्मृद्धि बसती है। घर की भांति, भगवान के बराबर होती है और जहां वो बसते हैं, वही सही मायनों में स्वर्ग है। कहने का तात्पर्य यह है कि मां सुरक्षित है तो यह धरा भी सुरक्षित है और यहीं स्वर्ग है। ये उद्दगार बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने व्यक्त किए, जो जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित सुरक्षित मातृत्व दिवस पर संबोधित कर रही थी। इस दौरान कलेक्टर डॉ. प्रधान और सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने जिले में बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया। सभी को प्रास्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। सम्मानित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने कहा कि यदि सभी इसी तरह बेहतरीन कार्य करें तो एक दिन हम बाडमेर को राज्य स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रथम ला सकते हैं। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि कुछ ऱुीवादी प्रथाओं के चलते आज भी मातृ मृत्यु हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि किोरियों, गर्भवती महिलाओं और जननी का विोश ख्याल रखना चाहिए ताकि महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा मिल सके। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए डॉ. प्रधान ने कहा कि मातृत्व सुरक्षा में आप सबकी अहम भूमिका है और भगवान यह सुनहरा मौका दिया है तो इसे बखूबी निर्वाह करें। बेहताा ब़ती जनसंख्या पर चिंता प्रकट करते उन्होंने कहा कि यदि परिवार कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो जाए तो मानो कि हमने सुरक्षित मातृत्व दिवस हर दिन मनाया है। इसी तरह सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने टीम वर्क के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें राज्य स्तर पर बेहतर प्रदार्न करना है। 
इन्हें ें किया गया सम्मानित 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया जिले में परिवार कल्याण क्षेत्र में प्रथम आने पर िव एसडीएम नखतदान बारठ और बीसीएमओ डॉ. एस. लाल और द्वितीय आने पर बाडमेर बीसीएमओ डॉ. महो गौतम को सम्मानित किया गया। इसी तरह पीएचसी गिराब, पीएचसी कानासर व पीएचसी औकाला, टीकाकरण क्षेत्र में प्रथम आने पर चौहटन बीसीएमओ, द्वितीय धोरीमन्ना व तृतीय स्थान पर रहे बाडमेर तथा सीएचसी सिणधरी, पीएचसी सारला व पीएचसी कैलनोर को सम्मानित किया गया। जेएसएसवाई में प्रथम रहे बीसीएमओ धोरीमन्ना, सीएचसी धनाउ और सब सेंटर धनाउ को सम्मान मिला। जिलास्तरीय कर्मियों में बेहतरीन कार्य करने पर आयुश अधिकारी डॉअनिल झा, पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आा समन्वयक राको भाटी, यूनिसेफ प्रतिनिधि डॉ. विल व उम्मेद जाखड़ का सम्मान हुआ। वहीं डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. महेंद्र यादव, डॉ. नरो कुमार, डॉ. राजेंद्र गौरा, डॉ. िवराज, डॉ. संतोशी सोनी, डॉ. समंदरसिंह, डॉ. दुर्गा भांकर, डॉ. नंदाताई, डॉ. मोतीलाल, और बजरंग लाल, तुलसाराम, गुमानाराम, संतोश भार्मा, भाोभना, सुशमा, सुनीता, पुश्पा, उर्मिला, दुर्गो कुमारी, त्रिसना, प्रसन्ना, सरिता, वनिता, सुाीला, मिनाक्षी, मोहिनी बिनोई और सावित्री देवी को सम्मानित किया गया। इसी तरह पीएचसी हेल्थ सुपरवाई राजकुमार पूनियां, दीपक कुमार, भयामसुंदर, सुभाश चंद्र, जगदीा प्रसाद, जाकिर हुसैन, लक्ष्मणदास और भांभुदयाल को सम्मान मिला। इसके अलावा केयर्न के उमा बिहारी द्धिवदी और धारा संस्थान के महो कुमार का सम्मान किया गया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top