hate storyहेट स्टोरी के पोस्टरों पर रोक

अपनी अश्लीलता के लिये ख्यात हो चुकी फिल्म हेट स्टोरी को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने वितरकों को निर्देश दिया है कि वे इस फिल्म के उत्तेजक पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित न करें. कोर्ट का कहना है कि इससे बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ता है.गौरतलब है कि 20 अप्रैल को रिलीज हो रही हेट स्टोरी को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही फिल्म के वितरकों को आदेश दिया था. लेकिन वितरक इस मुद्दे को लेकर कोलकाता उच्च न्यायालय चले गये. उन्होंने राज्य सरकार के आदेश पर स्टे मांगी थी. वितरकों का तर्क था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू-ए प्रमाण पत्र दिया है. ऐसे में कोई भी सरकार इसके पोस्टरों के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगा सकती.
लेकिन अब कोलकाता उच्च न्यायालय ने उन्हें झटका देते हुये ऐसे उत्तेजक पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर नहीं लगाने के निर्देश दिये हैं. जस्टिस दीपांकर दत्ता ने वितरकों की दलील को स्वीकारने योग्य नहीं पाया. 
विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री पाओली दाम मुख्य भूमिका में हैं. जिसको लेकर पहले ही भट्ट खेमे ने तरह-तरह की सनसनी फैलाई थी और उसके उत्तेजक पोस्टरों को लेकर भी खूब पब्लिशिटी करवाई गई थी.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top