जन्मतिथि नहीं छपवाने पर मामला
डीग (भरतपुर)। जिला कलक्टर के आदेश की अवहेलना कर शादी के कार्ड पर वर-वधू की जन्मतिथि नहीं छापने पर प्रिटिंग प्रेस के खिलाफ एसडीएम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उपखण्ड के मौरोली निवासी ननगा जाटव के नाबालिग पुत्र जलसिंह के विवाह कार्ड थानेन्द्र विष्णु प्रिंटिग पे्रस डीग ने छापे थे, जन्मतिथि अंकित नहीं थी।
कलक्टर ने जिले के सभी प्रिटिंग प्रेस संचालकों को वर-वधू की तिथि अनिवार्य रूप से कार्ड पर अंकित करने के निर्देश दे रखे हैं। शादी 13 को थी जिसे प्रशासन ने रूकवा दिया था।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें