शिविर में 159 लोगों ने जांच कराया
राजस्थान के बाड़मेर जिले में लॉयंस क्लब एवं शाह अस्पताल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क हड्डी जांच शिविर में 159 लोगों ने जांच कराया। क्लब सचिव कमल सिंहल ने बताया कि शिविर में अहमदाबाद के हड्डी सर्जन डॉ.आलाप शाह एवं डॉ.जीगर शाह ने मरीजों की जांच की। क्लब अध्यक्ष महेंद्र जैन ने बताया कि शिविर में आयोजित बीएमडी मशीन से मरीजों के हड्डी में कैल्शियम की जांच की गई।डॉ.बीएस राठौड़ ने रोगियों को आवश्यक व्यायाम के बारे में जानकारी दी। साथ ही हड्डी के संभावित रोग एवं उनके कारण बताए। शिविर में किशनलाल वडेरा, अशोक गोयल, मुकेश वडेरा, राधेश्याम मूंदड़ा, रामलाल जैन, सुबोध शर्मा, संजय सिंघवी, पृथ्वी चंडक, ललित छाजेड़, प्रदीप पगारिया ने योगदान दिया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें