भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया पोस्टर का विमोचन 
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे के नेतृत्व में 10अप्रेल को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पोस्टर विमोचन किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौलवी अब्दुल करीम ने बताया कि सांजटा में अल्पसंख्यक परिवारों पर बुलडोजर चला बेघर करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने तथा 365 दिनों के बाद भी सरकार और प्रशासन नहीं चेता। इसके विरोध में राजस्थान अल्पसंख्यक के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों का उदाहरण पेश किया जाएगा। प्रदेश सदस्य असरफ अली ने कहा कि कांग्रेस सरकार की अल्पसंख्यक गलत नीतियों के विरोध में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस मौके जिला उपाध्यक्ष बसीर खान धारेजा, महामंत्री हसन खान समेजा, मौलवी कमालुदीन, अब्दुर रहमान, अयूब खान राजड़, रहमान खान, मौलवी ए.रहमान, मीर मोहम्मद सुमार खान लुणू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 
प्रभारी नियुक्त : दस अप्रेल को विधानसभा घेराव में जिले के ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को जयपुर कूच के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए इसके लिए प्रभारी नियुक्त किए। मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौलवी अब्दुल करीम ने बताया कि मोर्चा के प्रदेश सदस्य असरफ अली की मौजूदगी में प्रभारी बनाए गए। जिनमें बाड़मेर शहर बच्चू खां कुम्हार, शिव से गनी खान साउद, रामसर , हसन खान समेचा, चौहटन से हबीबुल्ला, धोरीमन्ना , अयूब खान, सिवाना व सिणधरी का यासीन खान पठान, बालोतरा का फारुक हाडा व मोहम्मद असरफ मराडी, गुड़ामालानी का हयात खान को प्रभारी नियुक्त किया है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top