लीलसर में सुबह से उमड़ेगा जन सैलाब
नानी बाई रो मायरो कथा से होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगाज सुबह से .
गुरुवार से जसनाथ धाम लीलसर में अपार जन सैलाब उमड़ेगा। चार दिवसीय जसनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का गुरुवार से नानी बाई मायरो कथा से भव्य आगाज होगा। जिसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर अंतिम रूप दे दिया गया है। गुरुवार को सुबह भव्य नानी बाई मायरो कथा से चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज होगा। कथा का वाचन जोधपुर के मूरलीधर महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा। साथ ही इस भव्य आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर अंतिम रूप दे दिया गया है। मायरो के तहत कथा का विशाल डोम में आयोजन होगा। महोत्सव को लेकर लीलसर धाम भंग्वा ध्वाजाओ और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं आने वाले श्रद्धालुओं को लिए ठहरने, भोजन की व्याज़ुल व्यवस्थाएं है। जहां बाहर से आने वाले यात्रियों को टेंट लगाकर ठहरने की व्यवस्था की गई है, साथ ही मंदिर परिसर में ही भोजन की व्यवस्था रहेगी। संत सेवा व्यवस्था मंडल की ओर से आने वाले साधु संत महात्माओं की सेवा की जाएगी। जिसमें संत मोटनाथ महाराज लीलसर, संत बीरमनाथ जासती, स्वामी रूघपुरी बाछड़ाऊ, स्वामी देव पुरी चौहटन मठ, स्वामी गिरधारपुरी तारातरा मठ, स्वामी सहेजपुरी तारातरा मठ, स्वामी तेजभारती सनावड़ा, व संत देवनाथ बेरासर उपिस्थत रहेंगे।
कथा का सीधा प्रसारणः पहली बार थार के मरुस्थलीय व रेतीले भू भाग लीलसर में नानी बाई मायरो कथा का आयोजन हो रहा है, जिसका सीधा प्रसारण सस्कार चैनल पर भी देखने को मिलेगा। इस भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं विशाल डोम में सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक कथा का वाचन मूरलीधर महाराज के श्रीमुख किया जाएगा। कथा को सुनने के लिए लीलसर सहित आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में जनसमुदाय उपिस्थत होगा। वहीं काफी समय से लोग कथा सुनने व महोत्सव को लेकर लेकर उत्सुक नजर आ रहे है।
साधु संतों का होगा आगमनः चार दिवसीय महोत्सव के तहत देश भर से सकड़ों साधु संतों का इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आगामन होगा। साधु-संतों की अगुवाही के लिए और उनके ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। गुरुवार को नानी बाई मायरो कथा से महोत्सव का भव्य शुभारंभ होने के दौरान भी की साधु-संत व भक्त महात्मा उपिस्थत रहेंगे।
रात्रि भजन संध्या में बहेगी भजनों ज़ी सरिताः गुरुवार रात्रि में विशाल भजन संध्या ज़ आयोजन जसनाथ मंदिर परिसर ज़्े पास बने विशाल डोम में होगा। जिसमें जोधपुर ज़्े प्रसिद्ध भजन गायज़ हनुमानसिंह इंदा ज़ी ओर से एक से बढ़कर एक भजनों की मधुर पस्तुतियां दी जाएगी। भजन संध्या में बाड़मेर जिलेभर से लोग शरीक होंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें