राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन 
बाड़मेर
पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को विभिन्न संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा। इस मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग रखी। साथ ही आगाह किया कि सरकार ओछी राजनीति पर नहीं उतरे वरना लोग सड़कों पर उतर आएंगे।राजपूत करणी सेना, प्रताप फाउंडेशन, थार छात्र संघ के आह्वान पर महावीर पार्क में राजपूत समाज के प्रतिनिधियों व युवाओं की सभा आयोजित हुई। समाज सेवी स्वरूपसिंह खारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ओछी राजनीति पर उतर रही है। षड्यंत्र रचकर निर्दोष व्यक्ति को फंसाया जा रहा है। इससे जनता में रोष व्याप्त है। प्रताप फाउंडेशन के संभाग प्रभारी राजेन्द्रसिंह भिंयाड़ ने कहा कि सीबीआई को कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है। यह सरकार की सोची समझी साजिश है। राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष एडवोकेट खुमाण सिंह सोढा ने कहा कि सरकार ओछी राजनीति पर ना उतरे। जिससे पूरे प्रदेश में सौहार्द पर आघात पहुंचा है। साक्ष्य के बिना राठौड़ को गिरफ्तार करना सीबीआई और सरकार की राजनीति बताया। जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह भाटी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महावीरसिंह चूली, विक्रमसिंह तारातरा, थार छात्रसंघ के नारायणसिंह इंद्रोई, पहाड़सिंह तिबनियार, मानसिंह दुधोडा, विनय प्रतापसिंह, करणसिंह भाटी समेत कई वक्ताओं ने विचार रखे। सभा के बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम अरुण पुरोहित को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एडवोकेट मुकनसिंह, कैलाशसिंह, स्वरूपसिंह, महेन्द्रसिंह, भगवानसिंह, राणसिंह, आनंदसिंह, कल्याणसिंह चूली, विक्रमसिंह आंटा, विरेन्द्रपालसिंह, छुगसिंह गिराब, वीपीसिंह, सबलसिंह, गिरधरसिंह, रघुवीरसिंह, महेन्द्र सिंह, प्रेमसिंह, शिवप्रतापसिंह, मोहनसिंह, भोमसिंह बलाई, दुर्गादास राठौड़, रतनसिंह समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे। शिव. भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को उपखंड मुख्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर रिहाई की मांग रखी। मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि राठौड़ को बेवजह फंसाया जा रहा है। सीबीआई कांग्रेस के इशारों पर काम कर रही है। इस दौरान खेतसिंह बीसू, चन्द्रवीरसिंह बलाई, स्वरूपसिंह कोटड़ा, नैनसिंह, ताजाराज, धनसिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। रामसर. सामाजिक संस्था राजपूत संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ को सीबीआई द्वारा बिना किसी ठोस साक्ष्य के शराब माफिया दारिया के मामले में गिरफ्तार करने को प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत रामसर उपखंड पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जितेन्द्रसिंह रामसर ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं सरकार के विपक्ष के मुख्य सचेतक के रूप में राजेन्द्र राठौड़ को झूठा फंसाया जा रहा है। इस दौरान छोटूसिंह रामसर, उगमसिंह, हेमाराम रामसर, लखसिंह सेतराऊ, समेत कई जने मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top