रक्षा मंत्री को हो सकती है जेल
नई दिल्ली। टाट्रा ट्रक डील में कथित गड़बड़ी को लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी मुश्किल में घिरते जा रहे हैं। रक्षा मंत्री को इस मामले की जानकारी दो साल पहले ही मिल गई थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। कर्तव्य का पालन नहीं करने के कारण रक्षा मंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला बन सकता है। उनको छह माह की जेल भी हो सकती है। अगर रक्षा मंत्री को इस मामले में खुद को बचाना है तो उनको ठोस तार्किक जवाब देना होगा। टाट्रा मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज केस से संकेत मिले हैं कि रक्षा मंत्री ने अपने वैधानिक कर्तव्य का पालन नहीं किया। जब उनको 2009 में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने घूस के मामले की जानकारी दे दी थी। साथ ही आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने भी मौखिक रूप से जानकारी दी थी। इस मामले में काफी दिनों तक कोई कदम न उठाने के कारण एंटनी सीआरपीसी की धारा 39 के तहत अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाने के दोषी ठहराए जा सकते हैं। सीआरपीसी की धारा 39 का ठीक ढंग से पालन नहीं करना आईपीसी के सेक्शन 176 के तहत दंडनीय अपराध है। इस मामले में अधिकतम 6 महीने जेल की सजा का प्रावधान है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top