8 साल में 'जलने' लगेगा राजस्थान 
नई दिल्ली।
आने वाले वक्त में राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। भारत सरकार की ओर से संयुक्त राष्ट्र को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे गर्म इलाकों में से एक माने जाने वाले राजस्थान और कच्छ में अगले 8 सालों में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। देश के आधे से अधिक हिस्सों में 2080 तक अधिकतम तापमान में इतनी बढ़ोतरी होने का अंदाजा लगाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक 1971-2007 के बीच हर दशक में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि पिछले 100 साल में तापमान में 1.2 डिग्री की ही बढ़ोतरी हुई थी। रिपोर्ट में परेशान करने वाली बात यह है कि बारिश के दिनों की तादाद में गिरावट आएगी लेकिन लगभग पूरे देश में बारिश और तेज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक ऎसा होने पर नुकसान ज्यादा होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top