आज से 4जी सेवा का आगाज
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल मंगलवार को कोलकाता में चौथी पीढ़ी (4जी) मोबाइल प्रौद्योगिकी पेश करने जा रही है। इसके तहत 100 एमबीपीएस की गति से डेटा डाउनलोड किया जा सकेगा, जबकि 3जी सेवाओं के तहत महज 21 एमबीपीएस की गति से ही डेटाओंं को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही भारती एयरटेल देश में 4जी वायरलेस सेवा पेश करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। कंपनी को 2010 में 4 दूरसंचार सर्कल कोलकाता, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक में बीडब्लयूए यानी 4जी स्पेक्ट्रम मिला था और इसके लिए उसने 3,314.36 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। उम्मीद है कि इस सेवा का उद्घाटन संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल करेंगे।
भारती एयरटेल ने चीन की जेडटीई को कोलकाता में 4जी सेवा की योजना नेटवर्क के डिजाइन, आपूर्ति और बीडब्ल्यू नेटवर्क स्थापित करने का ठेका दिया है। स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली अन्य दूरसंचार कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (22 सर्किल), बीएसएनएल (20 सर्किल), एयरसेल (8 सर्किल), तिकोना (5 सर्किल), क्वालकॉम (4 सर्किल), एमटीएनएल (2 सर्किल) और ऑगेरे (1 सर्किल) शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन सेवाओं को पेश कर सकती है। इसके बाद अन्य कंपनियां अपनी-अपनी सेवाएं पेश कर सकती हैं। लेकिन अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि लगभग 2 वर्ष की देरी से लाइसेंस हासिल करने वाली कंपनी फिलहाल स्पेक्ट्रम आवंटन का इंतजार कर रही है। बिना लाइसेंस हासिल किए कंपनी इस ओर कदम नहीं बढ़ा सकती है। कंपनी साझेदार तलाशने के बाद सेवाएं पेश करना चाहती है।
4जी सेवाओं को दो प्लेटफॉर्म पर पेश किया जा सकता है- वाईमैक्स और एलटीई। अधिकांश कंपनियों ने 4जी सेवाओं के लिए एलटीई प्रौद्योगिकी को चुना है। टीडी-एलटीई (टाइम डिविजन-लॉन्ग टर्म एवॉल्यूशन) एक 4जी प्रौद्योगिकी है जिसके तहत मोबाइल फोन पर 100 एमबीपीएस की गति से डेटाओं को डाउनलोड किया जा सकता है। जबकि वाईमैक्स के तहत महज 40 एमबीपीएस और 3जी के तहत 21 एमबीपीएस की गति से डेटाओं को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा एलटीई का उपयोग 2जी और 3जी दोनों प्रकार के नेटवर्क पर किया जा सकता है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें