3 जून को जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे रामदेव
नई दिल्ली। काले धन को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव एक बार फिर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। बाबा रामदेव 3 जून को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिन का अनशन करेंगे। पिछले साल हुए रामलीला काण्ड की बरसी पर यह अनशन होगा। बाबा ने कहा कि यह अनशन काले धन के खिलाफ आंदोलन का हिस्सा होगा। बाबा ने कहा है कि अगर उनको अनशन की इजाजत नहीं मिली तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। माना जा रहा है कि अनशन के दौरान बाबा रामदेव किसी बड़े आंदोलन का ऎलान कर सकते हैं। पिछले साल दिल्ली के रामलीला मैदान में काले धन की वापसी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे बाबा रामदेव और उनके समर्थकों पर आधी रात में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसके बाद उनका आंदोलन कमजोर पड़ गया था।
नई दिल्ली। काले धन को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव एक बार फिर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। बाबा रामदेव 3 जून को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिन का अनशन करेंगे। पिछले साल हुए रामलीला काण्ड की बरसी पर यह अनशन होगा। बाबा ने कहा कि यह अनशन काले धन के खिलाफ आंदोलन का हिस्सा होगा। बाबा ने कहा है कि अगर उनको अनशन की इजाजत नहीं मिली तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। माना जा रहा है कि अनशन के दौरान बाबा रामदेव किसी बड़े आंदोलन का ऎलान कर सकते हैं। पिछले साल दिल्ली के रामलीला मैदान में काले धन की वापसी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे बाबा रामदेव और उनके समर्थकों पर आधी रात में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसके बाद उनका आंदोलन कमजोर पड़ गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें