पहाडियों में विमान दुर्घटनाग्रस्त
जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर इलाके में सोमवार दोपहर वायुसेना का विमान मिराज- 2000 क्रैश हो गया। ग्वालियर से उड़ान भरने वाला यह विमान यहां बामनवास तहसील की पहाडियों में गिरा। वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार इस दुघ्रर्टना में पायलट ने इजेक्शन प्रणाली से विमान से बाहर कूद कर खुद को बचा लिया। वायुसेना के अनुसार दुर्घटना दोपहर 12.45 बजे हुई। इसकी सूचना स्थानीय घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने फोन कर के दी। इसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशाासन को फोन कर घटना की सूचना दी। इससे पूर्व ग्रामीणों के बताया था कि उन्होंने विमान गिरने और विस्फोट से पहले पैराशूट से कुछ लोगों को पहाडियों में उतरते देखा था। इसके बाद वहां दो धमाके भी हुए।
गौरतलब है कि पिछले10 दिनों में मिराज-2000 की यह दूसरी दुर्घटना है। इस श्रेणी का एक प्रशिक्षण विमान 24 फ रवरी को मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन विमान के दोनों पायलटों ने समय पर इजेक्शन प्रणाली से खुद को बचा लिया था।
पुलिस - प्रशासन ने शुरू की तलाश
सवाईमाधोपुर के एडीएम शंकरलाल शर्मा ने बताया है कि घटना की सूचना के तुरंत बाद सर्च पार्टी को मौके पर रवाना कर दिया गया है। ग्रामीण के फोन के बाद उन्होंने राहत टोली को भी घटना स्थल पर भेज दिया है। फिलहाल मौके से विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top