बजट का झटका: कार महंगी, एलसीडी सस्ता
नई दिल्ली। आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने आम आदमी का जोर का झटका दिया। सर्विस टैक्स 2 प्रतिशत बढ़ा कर 12 प्रतिशत कर दिया है। वहीं एक्साइज ड्यूटी में 2 फीसदी का इजाफा, जबकि इनकम टैक्स में मामूली छूट दी गई है।
यह हुआ महंगा
ब्यूटी पार्लर, बेसिक फोन, फोन बिल और बड़ी कारें, कूरियर और हवाई सफर, ठहरना, खाना महंगा। बैंकिंग ड्राफ्ट बनाना महंगा होगा। साइकिल, ब्रांडेड कपड़े महंगे। सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, केबल टीवी, क्लब, कोचिंग, पंडाल, शामियाना, कैटरिंग महंगा। फोटो, वीडियोग्राफी महंगी, शादी, समारोह मंहगा। एमयूवी, एसयूवी गाडियां महंगी।
यह हुआ सस्ता
एलसीडी, एलईडी टीवी के साथ माचीस भी सस्ती किए जाने का प्रस्ताव। 6 जीवन रक्षक दवा भी सस्ती होंगी।
ब्रांडेड चांदी सस्ती।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top