वासनिक से भी मिली थी भंवरी
जोधपुर । भंवरी देवी कांग्रेस के टिकट पर वष्ाü 2008 का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी। टिकट के लिए उसने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री मुकुल वासनिक तथा सांसद अवतारसिंह भडाना को दिल्ली में बायोडाटा दिया था। गवाह बने जयपुर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता योगेश यादव ने सीबीआई के समक्ष यह खुलासा किया है। एआईसीसी कार्यालय में मिली थी : योगेश ने कहा कि भंवरी वष्ाü 2008 में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट लेने कांग्रेस कार्यकर्ता नवरत्नसिंह बानूड़ा के साथ जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय आई थी। उस समय वह पहली बार भंवरी से मिला था। उस दौरान योगेश व भंवरी ने एक-दूसरे के मोबाइल नम्बर लिए। चुनाव टिकट वितरण के समय योगेश दिल्ली गया था। तब उसने नवरत्नसिंह के साथ भंवरी को दिल्ली स्थित एआईसीसी कार्यालय में देखा। वहां भंवरी ने योगेश को बताया कि वह वासनिक और भडाना से मिलकर बायोडाटा दे चुकी है। 
मलखान-महिपाल के आवास पर देखा था
योगेश ने बताया, उसने भंवरी को दो बार मलखान के जयपुर के आवास पर देखा था और एक बार वहां छोड़ा था। अप्रेल व मई मे उसने देखा था कि भंवरी को पुलिस वाले महिपाल के बंगले मे नहीं जाने दे रहे थे। भंवरी ने उसे कहा कि महिपाल को बात करने के लिए बोल देना नहीं तो वो उसकी बखिया उधेड़ देगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top