एशिया कप का आगाज कुछ देर में 
मीरपुर। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 11वां सत्र रविवार से यहां शुरू होगा, जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अपने लचर प्रदर्शन को भुलाकर आत्मविश्वास, गौरव और लोकप्रियता हासिल करने की उम्मीद के साथ उतरेगी। मेजबान बांग्लादेश की टीम चार देशों के टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी, जो 22 मार्च को समाप्त होगा। बांग्लादेश ने पिछले साल चार एक दिवसीय शृंखलाएं खेली और उसे इसमें से एक में भी सफलता नहीं मिली। उसे जिम्बाब्वे के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई पांच मैचों की शृंखला में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से भी 0-3 तथा वेस्टइंडीज से 1-2 से पराजय मिली। मेजबान टीम टूर्नामेंट से पहले विवादों में घिरी हुई है, क्योंकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खिलाडियों को किए गए भुगतान पर चिंता व्यक्त की और 24 घंटे के इंतजार के बाद ही उन्हें टीम का कप्तान चुना गया। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को बोर्ड प्रमुख ने बाहर कर दिया और फिर उनसे फिटनेस साबित करने के लिए कहा गया, जबकि उन्हें दो दिन पहले टीम डॉक्टर द्वारा फिट करार किया गया था। इसके बाद उन्हें फिर से टीम में चुन लिया गया। वहीं पाक टीम नए कोच डेव वाटमोर के साथ अपने अभियान की शुरूआत जीत से करना चाहेगी।यह वाटमोर का टीम के साथ पहला दौरा होगा और वे भी पहले ही दौरे में प्रभाव डालने की उम्मीद करेंगे। भारतीय टीम 13 मार्च को अपने अभियान की शुरूआत करेगी और ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय शृंखला के निराशानजक परिणाम की भरपाई करने की कोशिश करेगी, जिसमें उन्होंने आठ में से केवल तीन मैच अपने नाम किए।
टीमें
बांग्लादेश
मुश्फिकर रहीम (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, इनामुल हक, इलियास सन्नी, इमरूल काएस, जाहुरूल इस्लाम, महमूदुल्लाह, मशरफे मुर्तजा, नासिर हुसैन, नजीमुद्दीन, नजमुल हुसैन, शफियुल इस्लाम, शहादत हुसैन, शकिब अल हसन, तमीम इकबाल।
पाकिस्तान
मिस्बाह उल हक (कप्तान), अब्दुर रहमान, एजाज चीमा, असद शफीक, अजहर अली, हम्माद आजम, मोहम्मद हफीज, नासिर जमशेद, सईद अजमल, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, उमर अकमल, उमर गुल, वहाब रियाज, यूनिस खान।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top