रेल बजट में क्या हो सकता है खास!
14 मार्च को देश का रेल बजट पेश होना है और इसकी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी हैं। पिछली बार सरकार ने 132 नई ट्रेने चलाने की घोषणा की थी लेकिन इस बार यह आकंडा महज 115 ट्रेनो तक ही रुक सकता हैं। हांलाकि यह बात अलग है कि पिछली बार जिन ट्रेनो की घोषणा की गई थी उनमें सभी कुछ ट्रेने अभी पटरियों पर नहीं उतरी हैं। रेलवे ने ऐलान कर दिया है कि पिछले रेल बजट में घोषित की गई 26 ट्रेनो को 10 दिन के भीतर शुरु कर दिया जाएगा।वैसे तो रेलवे हर बार अपनी नीतियों को अमल करने में देरी करता है लेकिन इस बार नई ट्रेनो को चलाने के पीछे देरी का कारण रेलवे का आर्थिक संकट माना जा रहा है। रेलवे हर बार तकरीबन 100 नई ट्रेने चलाने की घोषणा करता है लेकिन रेलवे की सेफ्टी कमेटी ने इस बार कहा कि नई ट्रेने चलाने की बजाय पुरानी ट्रेनो से ही काम चलाया जाए क्योंकि नई ट्रेने चलाने से रेलवे सुरक्षा प्रभावित होती है। क्योंकि नई ट्रेन तो ट्रेक पर उतर जाती है लेकिन उसके अनुरुप दूसरी तैयारियां नहीं होती। नई ट्रेने चलने से पटरियों पर यातायात का बोझ बढ़ जाता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top