बाजारों पर छाने लगा होली का रंग
बाड़मेर जिले सहित राजस्थान पुरे में होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार पर होली का रंग छाने लगा है। बाजार होली में प्रयोग होने वाले रंगों और बच्चों के लिए आई पिचकारियों से अटा पड़ा है। हर बार की तरह इस बार भी बच्चों को लुभाने के लिए कुछ नई तो कुछ पुरानी पिचकारियों के डिजाइनों को दुकानों पर सजा देखा जा सकता है। कुंगफू खेल में प्रयोग होने वाली तलवार जैसी पिचकारियों की भी अच्छी खासी डिमांड है।
होली का नाम आते ही हर किसी के दिमाग में रंग और गुलाल से लाल हुए चेहरे याद आते हैं। बाज़ार  भी इस त्योहार को भुनाने की फिराक में रहता है। हर बार जहां होली के मौके पर बाजार में चाइनिज पिचकारियों के साथ-साथ रंग और गुलाल की भी बड़ी खेप होती है वहीं इस यह कम दिखाई दे रहा है। चाइनिज माल केवल बच्चों की पिचकारियों में दिखाई दे रहा है। चाइनिज सामान में बच्चों के लिए कुंगफू खेल में प्रयोग होने वाली तलवार के आकार की पिचकारी आई है। इसके अलावा एक मोबाइल कंपनी के विज्ञापन में प्रयोग होने वाला जुजु जैसी आकृति की पिचकारी भी बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। दुकानदार दिनेश व मुकेश  ने बताया कि इस बार बाजार में दो रुपये से दो सौ रुपये तक की पिचकारी आई हैं।
रंगों के भी गिफ्ट पैक आए बाजार में : बाजार में दीवाली की तरह होली के अवसर पर लोगों को देने के लिए गिफ्ट पैक तैयार किए गए हैं। दुकानदारों ने बताया कि इन गिफ्ट पैकों में बड़ों के कई रंगों में हर्बल रंग दिए गए हैं तो बच्चों के लिए रंग, गुब्बारे और इनको भरने के लिए पिचकारियां भी साथ दी गई गई। इनकी कीमत भी खरीदार की जेब के अनुसार 20 रुपये से 500 रुपये रखी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top