अमिताभ के साथ रोमांस करेंगी कट्रीना
नई दिल्ली। बहुत जल्द दर्शकों को सिनेमा के पर्दे पर एक अद्भुत जोड़ी देखने को मिलेगी। कट्रीना कैफ महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस करतह नजर आ सकती हैं।पटियाला हाउस और कल हो ना हो के निर्देशक निखिल आडवाणी कट्रीना और अमिताभ अपनी फिल्म मेहरूनीसा के लिए बात की है। सूत्रों के मुताबिक निखिल चाहते हैं कि ये चुनौतिपूर्ण रोल कट्रीना करें। इसकी कहानी कट्रीना को सुनाने के लिए निखिल लंदन तक गए हैं। अब कट्रीना के मुंबई पहुंचने के बाद ही इसका फैसला हो पाएगा।फिल्म में कट्रीना को एक 20 साल की लड़की का किरदार निभाना है। अमिताभ इससे निशब्द में कम उम्र की लड़की जिया खान के साथ रोमांस करते नजर आ चुके हैं। लेकि न अब इन दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना रोमांचक होगा।
नई दिल्ली। बहुत जल्द दर्शकों को सिनेमा के पर्दे पर एक अद्भुत जोड़ी देखने को मिलेगी। कट्रीना कैफ महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस करतह नजर आ सकती हैं।पटियाला हाउस और कल हो ना हो के निर्देशक निखिल आडवाणी कट्रीना और अमिताभ अपनी फिल्म मेहरूनीसा के लिए बात की है। सूत्रों के मुताबिक निखिल चाहते हैं कि ये चुनौतिपूर्ण रोल कट्रीना करें। इसकी कहानी कट्रीना को सुनाने के लिए निखिल लंदन तक गए हैं। अब कट्रीना के मुंबई पहुंचने के बाद ही इसका फैसला हो पाएगा।फिल्म में कट्रीना को एक 20 साल की लड़की का किरदार निभाना है। अमिताभ इससे निशब्द में कम उम्र की लड़की जिया खान के साथ रोमांस करते नजर आ चुके हैं। लेकि न अब इन दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना रोमांचक होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें